AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 अगर आप B.Sc पास है और आपको नर्सिंग ऑफिसर की जॉब चाहिए, तो यह मौका आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि All India Institute of Medical Sciences ने नर्सिंग ऑफिसर के लिए जॉब्स निकाले हैं. जिसमें आपको लगभग 48,700 प्रति माह की सैलरी दी जाएगी.
अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे आपको ऑनलाइन फॉर्म दिया गया है उसको भरकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 2 अगस्त 2024 से शुरू हो गया है.
इस रिक्रूटमेंट में कितने पद है, इसके बारे में AIIMS अभी तक कुछ जानकारी नहीं दी है. लेकिन भविष्य में जैसे ही जानकारी प्राप्त होगी हम आपको बताएंगे.
आपको अभी से आवेदन शुरू करना चाहिए क्योंकि बहुत कम टाइम बचा है. ऑनलाइन आवेदन करने की 21 अगस्त 2024 अंतिम तारीख है. ऑनलाइन आवेदन करना बहुत आसान है आपके पास B.Sc की डिग्री और कुछ दस्तावेज लगेंगे उनको लेकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो.
तो इस आर्टिकल में AIIMS Nursing Officer Job 2024 के लिए कौन पात्र है, कौन से दस्तावेज लगेंगे, कैसे रजिस्टर और आवेदन करना है. इन सभी के बारे में बताएंगे और आखिर में आपको एक वीडियो दिया जाएगा जिसमें सभी प्रक्रिया आपको लाइव करके दिखाई है.
Recruitment Details
Position | Nursing Officer |
Number of Vacancies | Not specified |
Job Location | All India |
Salary | Rs. 48,700/- per month + additional benefits |
Age Limit | 18 to 24 years |
Application Process | Online Only |
Official Website | AIIMS |
AIIMS Vacancy Details
Post Name | Number of Sits | Expected Salary |
---|---|---|
Nursing Officer | Not announced yet | 48,700 Rupees |
Education Qualification For AIIMS Nursing Officer Recruitment
अगर आपको AIIMS में Nursing Officer की जॉब चाहिए. तो उनकी आधिकारिक नोटिस की तरफ से कुछ शैक्षणिक पात्रता जारी की है. जिनको आपको अनिवार्य पूरा करना पड़ेगा. नहीं तो आप इस मौके का फायदा नहीं उठा सकते हो.
- न्यूनतम शैक्षिक योग्यता: बी.एससी (B.Sc) पास
- नर्सिंग का प्रशिक्षण आवश्यक आवश्यक क्या है
- जी.एन.एम. (GNM) डिप्लोमा होना चाहिए
- अनुभव: कम से कम 50 बिस्तर वाले अस्पताल में 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए
- जी.एन.एम. डिप्लोमा के बाद अतिरिक्त योग्यता वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी
Age Relaxation
Category | Age Relaxation |
---|---|
SC/ST | 5 years |
OBC | 3 years |
PWBD | 10 years |
PWBD+OBC | 13 years |
PWBD+SC/ST | 15 years |
Ex-Servicemen | 5 years |
Central Govt Employees | 5-10 years |
Important Dates
Application Start Date | 02 August 2024 |
Application End Date | 21 August 2024 |
Preliminary Exam (CBT I) | 15 September 2024 |
Main Exam (CBT II) | 04 October 2024 |
Application Fees
Category | Application Fee |
---|---|
General/OBC Candidates | Rs. 3000/- |
SC/ST Candidates/EWS | Rs. 2400/- |
Persons with Disabilities | Exempted |
Selection Process
- CBT Exam I
- CBT Exam II
- Document Verification
- Merit List
Also Apply : Bank of Baroda Recruitment 2024
Direct Links For Apply
आपको कुछ इंपोर्टेंट लिंक्स दिए है. उन पर क्लिक करके आप डायरेक्ट आवेदन कर सकते हो
Official Website of AIIMS | Go to Website |
Recruitment Notification PDF | Get PDF |
Online Application | Apply Now |
Registration / Login for Application
Step 1. ऊपर डायरेक्ट लिंक के टेबल में Apply Now बटन पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
Step 2. अगर आप इस वेबसाइट पर पहली बार आ गए हैं, तो क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करें और अपने सभी जानकारी को भर के Create Account पर बटन पर क्लिक करें. आपका नया अकाउंट खुल जाएगा
Step 3. और फिर एक बार बैक आना है पीछे जाकर इस Candidate ID/ Mobile Number और Password को इंटर करके Login करना है.
Also Apply : Indigo Airlines Recruitment
Online Application for AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024
Step 1. आपका रजिस्ट्रेशन करने के बाद Nursing Officer Recruitment इस लिंक को ढूंढकर उसपर क्लिक करें.
Step 2. आपके सामने आवेदन फॉर्म दिखेगा. उसमें जो जानकारी मांगी है उनको भरे.
Step 3. जानकारी भरने के बाद सबसे नीचे लगने वाले दस्तावेज को अपलोड करें.
Step 4. फिर दिए गए पेमेंट मॉड के द्वारा एप्लीकेशन फी भरे.
Step 5. Preview बटन पर क्लिक करके फिर से एक बार फॉर्म को चेक करे और सबमिट फॉर्म पर क्लिक करें. आपका ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा .