Jobs

RRB JE Recruitment 2024: Apply for 7951 Junior Engineer Posts

रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB JE Recruitment 2024 की घोषणा की है। 22 जुलाई 2024 को उन्होंने जूनियर इंजीनियर के लिए बड़ी भारती का ऐलान किया गया है। यदि आप इंजीनियर हो और सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हो, तो यह अवसर हाथ से न जाने देना।

आपके लिए यह जॉब आसानी से मिल सकता है।इस बार रेलवे भर्ती बोर्ड ने कुल 7951 पदों के लिए रिक्तियां निकाली है। इसमें जूनियर इंजीनियर, डिप्लोमा रासायनिक और धातु क्रम सहायक और कुछ अन्य पद भी शामिल है। जिनके बारे में नीचे आपको जानकारी मिलेगी।

यह भर्ती पूरे भारत में होगी इसलिए आपको अपने घर के पास भी आवेदन करने के बाद जॉब मिल सकता है। इसे रिक्रूटमेंट के बारे में विशेष जानकारी यह है कि इस भर्ती में रेलवे ने पहली बार ग्रीन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है, और इसके लिए विशेष पद भी शामिल किए गए हैं। अगर आपको ग्रीन टेक्नोलॉजी के बारे में सीखने की उत्सुकता है। तो इसके लिए भी आप आवेदन करके पर्यावरण अनुकूल पहल का हिस्सा बन सकते हो ।

RRB JE Recruitment 2024 Short Summery

RRB JE Recruitment Company logo

रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 एक बड़ा मौका लेकर आई है, जिसमें 7951 पदों पर भर्ती होगी। ये पद अलग-अलग कैटेगरी में बंटे हुए हैं, जिससे सभी को ज्यादा मौके मिलेंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी, जो 30 जुलाई से 29 अगस्त 2024 तक चलेगी, जिससे सभी उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकें।

इस भर्ती के लिए दो कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होंगे। उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है, और उम्र 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए। कुछ कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट भी मिलेगी। और इसमें अच्छे फायदे भी शामिल हैं। इस साल की भर्ती में कई नए और दिलचस्प बदलाव जोड़े गए हैं।

महिलाओं के लिए 5% आरक्षण, ‘लेटरल एंट्री’ की सुविधा, और ‘परफॉर्मेंस-लिंक्ड इंसेंटिव’ जैसे नए बदलाव शामिल हैं, जो सभी को ज्यादा मौके और फायदे देंगे।

आवेदन शुल्क सामान्य और OBC उम्मीदवारों के लिए ₹500 है, जबकि SC/ST, पूर्व सैनिक, PWD और महिला उम्मीदवारों के लिए ₹250 है। चयन प्रक्रिया में CBT के अलावा कागजात की जांच और मेडिकल चेकअप भी होगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि चयन सही और ईमानदारी से हो।

यह जानकारी उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया को समझने और सही तरीके से आवेदन करने में मदद करेगी। नए बदलावों और सुविधाओं की पूरी जानकारी के लिए ध्यान से पढ़ें, ताकि आप अपनी तैयारी को सही दिशा में ले जा सकें और इस मौके का पूरा फायदा उठा सकें।

RRB JE Recruitment Vacancy Details

इस बार रेलवे भर्ती बोर्ड ने बहुत सारी रिक्तियां निकाली हैं! कुल मिलाकर 7951 पद हैं, जो पूरे देश में फैले होंगे। अधिकांश पद जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक, और रासायनिक और धातुकर्म सहायक के हैं।

Positions VacanciesLocation
Junior Engineer, Depot Material Superintendent, Chemical and Metallurgical Assistant7934All RRBs
Chemical Supervisor/Research and Metallurgical Supervisor/Research (Only RRB Gorakhpur)17Only RRB Gorakhpur
Total7951

Important Dates

EventDate
Notification Release29 July 2024
Online Application Start Date30 July 2024
Deadline for Apply 29 August 2024

Get Job : India Post GDS Recruitment 2024

Eligibility for Application

हर पद के लिए अलग-अलग पात्रता मानदंड हैं। कुछ सामान्य मानदंड हैं:

  • Junior Engineer : इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री और आयु सीमा 18-33 वर्ष है।
  • Depot Material Superintendent : इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री, आयु सीमा 18-33 वर्ष है।
  • Chemical & Metallurgical Assistant : भौतिकी और रसायन विज्ञान के साथ B.Sc (न्यूनतम 55%), और आयु सीमा 18-33 वर्ष बताया है।

इस बार, RRB ने पहली बार ‘लेटरल एंट्री’ की अनुमति दी है। इसका मतलब है कि अनुभवी पेशेवर भी आवेदन कर सकते हैं, जिससे उन्हें ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।

Selection Process

इस बार चयन प्रक्रिया में बदलाव है लेकिन आसान भी है। जिसमे जूनियर इंजीनियर चयन प्रक्रिया 4 चरणों में होगी जैसे की :

  1. First Stage CBT (Computer Based Test)
  2. Second Stage CBT (Computer Based Test)
  3. Document Verification
  4. Medical Examination

इस बार, रेलवे ने एक ‘Performance Based Interview’ राउंड भी जोड़ा है, जो अंतिम चयन में 10% वेटेज रखेगा। अगर आपको RRB JE Recruitment Exam Pattern के बारे में जानकारी चाहिए, तो कृपया आधिकारिक नोटिफिकेशन का इस्तेमाल करे। जो निचे डायरेक्ट लिंक्स में दी है।

Salary Details

PositionExpected Salary Range
Junior Engineer₹35,400 – ₹1,12,400
Depot Material Superintendent₹35,400 – ₹1,12,400
Chemical and Metallurgical Assistant₹35,400 – ₹1,12,400
7वें CPC Pay Matrix का Level 6 (₹35,400 – ₹1,12,400) सभी पदों के लिए समान है।

Application Fee

CategoryApplication Fee
General/OBC₹500
SC/ST/Ex-Servicemen/PWD/Women/Transgender₹250

Document List

  • Valid Email Address
  • Active Mobile Number
  • Scanned Passport Size Photo
  • Scanned Signature
  • Aadhaar Card Details
  • Educational Qualification Certificates
  • Caste Certificate (if applicable)
  • PWD Certificate (if applicable)

अपने सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी एक अलग फोल्डर में सहेज कर रखें और उन्हें क्लाउड स्टोरेज पर बैकअप करें। यह आपको आवेदन प्रक्रिया के दौरान समय बचाने में मदद करेगा।

Online Application for RRB JE Recruitment

STEP 1. सबसे पहले ऊपर दिए गए नीले APPLY बटन पर क्लिक कीजिए या फिर RRB की ऑफिशल वेबसाइट को खोलिये। लिंक निचे दी है।

RRB JE Recruitment

STEP 2. फिर आपका E-mail और Mobile number डालकर RRB JE Recruitment के लिए रजिस्ट्रेशन करे ।

STEP 3. रजिस्ट्रेशन करने के बाद फिर से इस वेबसाइट पर Application Number और Password डालकर Sign in कीजिए। पासवर्ड आपको वही डालना है जो रजिस्ट्रेशन करने के वक्त अपने तैयार किया था।

STEP 4. फिर रिक्रूटमेंट फॉर्म में आपकी सभी पर्सनल डिटेल्स को भरना है।

STEP 5. अब ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है। और आपको कौन सी पोस्ट में जॉब चाहिए उसको सेलेक्ट करना है।

STEP 6. फिर Category को सेलेक्ट करके दिए गए आवेदन शुल्क को भरना है। इसके लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हो।

STEP 7. लास्ट में Submit Form पर क्लिक करना है। आपका RRB JE Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा।

Direct Links

Official website linkRRBs Website
RRB JE Recruitment 2024 Notification LinkRead notification

Rohit Patil is a writer for Govslot.com. He focuses on government plans, job alerts, and scholarship news. Rohit tries to explain things in a way that's easy to get. He wants to help readers find good opportunities.

Leave a Comment